PM Suryoday Yojana Subsidy 2024: कितनी सब्सिडी मिलती है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Suryoday Yojana Subsidy: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत देश के 1 करोड़ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की छतों पर सोलर पैनल लगाये जाने के लिए सब्सिडी राशि प्रदान की जायेगी। यह राशि आपके रूफटॉप प्‍लांट की क्षमता के अनुसार होगी। इसी के अनुसार PM Suryoday Yojana Subsidy राशि आपके बैंक खाते में ट्रान्‍सफर की जायेगी।

आपको बता दें कि इस योजना के अन्‍तर्गत सोलर रूफटॉप सब्सिडी सभी सोलर रूफटॉप के लिए लागू की गई है। इस योजना के तहत आपको 1kW, 2kW, 3kW या इससे अधिक क्षमता की सोलर पैनल शामिल किये गये हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि PM Suryoday Yojana के तहत आपको कितनी Subsidy राशि प्रदान की जायेगी‚ तो PM Sury Ghar Mufat Bijli Yojana के तहत आपके सोलर पैनल की क्षमता के अनुसार सब्सिडी राशि प्रदान की जायेगी। इसके बारे में नीचे इस लेख में विस्‍तार से बताया गया है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 संक्षिप्‍त विवरण

योजना का नामप्रधानमंत्री सूर्योदय योजना  (PM Suryoday Yojana)
कब शुरू हुई22 जनवरी 2024
किसने शुरू कीप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
घोषणा का स्थानअयोध्या‚ उत्तर प्रदेश
योजना का उद्देश्य1 करोड़ गरीब लोगों की छत पर सोलर पैनल लगवाना
पात्र लाभार्थी कौन हैंगरीब व माध्यम वर्गीय परिवार
आधिकारिक वेबसाईटwww.pmsuryaghar.gov.in

PM Suryoday Yojana Subsidy 2024

इस योजना के तहत लाभार्थी को दी जाने वाली सब्सिडी सोलर रूफटॉप प्लांट की क्षमता और उनके क्षेत्र के अनुसार निर्धारित की जायेगी। प्रधानमंत्री मोदी जी द्‍वारा चलाई गई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत उन लोगों को सब्सिडी प्रदान की जायेगी‚ जो लोग अपने घर की छत पर सौर प्‍लांट लगायेंगे। इस योजना में सब्सिडी राशि आपके प्‍लांट की क्षमता और आपके बिजली खर्च के आधार पर निर्धारित की जाती है।

इस योजना के तहत सब्सिडी पाने के लिए, आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सोलर रूफटॉप पैनल स्थापित होने के बाद अंतिम निरीक्षण होगा। अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो सब्सिडी की धनराशि सीधे आपके आधार लिंक बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

PM Surya Ghar Scheme Subsidy Amount

इस योजना का लाभ लेने से पूर्व सभी लोग जानना चाहते हैं कि इस योजना के तहत कितनी सब्सिडी प्रदान की जाती है। यह सब्सिडी राशि आपके सोलर रूफटॉप की क्षमता के अनुसार अलग-अलग होती है।

PM Suryoday Yojana Subsidy

हांलाकि सरकार द्‍वारा जारी एक अधिसूचना में आपके सोलर प्लांट की क्षमता के अनुसार सब्सिडी राशि की जानकारी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए PM Suryoday Yojana Official Website पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।

PM Surya Ghar Yojana Subsidy राशि 30,000 रूपये से लेकर 78,000 रुपये तक है और आवासीय घरों द्वारा स्थापित छत पर सोलर पैनल की क्षमता पर निर्भर करता है।

Applicable Subsidy As Per Rooftop Plant Capacity

इस तालिका के अनुसार आपके राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के आधार पर दी जाने वाली सब्सिडी (प्रति किलोवाट) की जानकारी दी गई है।

मासिक बिजली उपभोग (Units)उपयुक्त क्षमतासब्सिडी राशि
0-1501-2 किलो वॉटRs. 30,000 to 60,000
150-3002-3 किलो वॉटRs. 60,000 to 78,000
3003 किलो वॉट से अधिकRs. 78,000

सूचना: यह सब्सिडी विवरण राष्ट्रीय सोलर रूफटॉप पोर्टल पर नए आवेदनों पर लागू है।

अगर इसे आसान शब्‍दों में समझे तो सूर्य घर योजना के तहत आपको 1kW सोलर रूफटॉप के लिए 30,000 रूपये, 2kW के लिए 60,000 रूपये और 3kW या उससे अधिक के लिए 78,000 रूपये सब्सिडी राशि प्रदान की जाती है।

PM Suryoday Yojana Subsidy Requirements

ध्यान दें कि आपका पीएम सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना 2024 के तहत सब्सिडी राशि केवल तभी मिलेगी, जब आप इस योजना की शर्तें पूरी करते होगें‚ जो इस प्रकार हैं:

  • आपको एक पंजीकृत विक्रेता चुनना चाहिए.
  • स्थापित सोलर पैनल/मॉड्यूल “भारत में निर्मित” होना चाहिए।
  • उपभोक्ता को विक्रेता से “भारत में निर्मित” प्रमाण पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता है।
  • आवेदक का कार्ड से लिंक बैंक खाता होना चाहिए।
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

PM Suryoday Yojana Official Website लिंक

आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmsuryaghar.gov.in/
सब्सिडी नोटीफिकेशनDownload PDF

इस लेख में हमने विस्‍तार से जाना है कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी आपके सोलर प्‍लांट और कितने KW की क्षमता का सोलर रूफटॉप स्‍थापित किया जायेगा‚ उसके ही अनुसार निर्भर करती है। अगर आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्‍त करना चाहते हैं तो जल्‍दी से आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर लें। आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर जा सकते हैं।

महत्वपूर्ण लेख

PM Suryoday Yojana रजिस्ट्रेशनSuryoday Yojana Benefits क्या हैं
PM Suryoday Yojana पात्रता

FAQs: PM Suryoday Yojana

क्या पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी मिलती है?

जी हां‚ इस योजना के लिए लागू किये गये नियमों के अनुसार सोलर रूफटॉप पैनल लगाने वाले पात्र लाभार्थियों को सब्सिडी राशि प्रदान की जाती है।

क्‍या सरकार नौकरी करने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा?

जी नहीं‚ सरकार नौकरी करने वाले लोगों को योजना का लाभ दिये जाने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है‚ हालांकि अभी केवल गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को ही इसका लाभ दिया जायेगा।

PM Suryoday Yojana Subsidy राशि खाते में कब आती है?

आपके सोलर प्‍लांट की स्‍थापना हो जाने और सम्‍बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के बाद सब्सिडी राशि हस्‍तान्‍तरित की जाती है।

PM Suryoday Yojana Official Website लिंक क्या है?

पीएम सूर्योदय योजना अधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ लिंक है।

ये भी पढें:

Leave a Comment